ghaziabad news ओल्ड आर्यनगर स्थित एक पुरानी फैक्ट्री परिसर में अवैध प्लॉटिंग और बिना स्वीकृति कच्ची सड़क निर्माण के प्रयास को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) ने सख्ती से नाकाम कर दिया। उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने स्मिता कन्डक्टर्स फैक्ट्री के परिसर में चल रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। जीडीए प्रवक्ता रूद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 20 अगस्त को भू-स्वामी वीरेन्द्र राज सिंघवी एवं विकासकर्ता बृज किशोर गोयल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस व काम रोको आदेश जारी किया गया था, परंतु इसके बावजूद निर्माण चोरी-छिपे जारी था। संबंधित स्थल ग्राम महमासराय उर्फ कोट, खसरा सं. 87, 88, 92, 93, 94, 95, 104 व 105 पर फैला हुआ है, जहाँ लगभग 28,000 वर्ग गज भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जांच में पाया गया कि बिना किसी वैध अनुमति के जेसीबी मशीनों से बिल्डिंग तोड़ी जा रही थी और ट्राली-ट्रैक्टरों से मलबा हटाया जा रहा था। उक्त स्थल पर ले-आउट की कोई स्वीकृति नहीं थी।सीलिंग कार्रवाई के दौरान निर्माणकतार्ओं ने विरोध किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते, की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया और अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। मौके पर सहायक अभियंता,अवर अभियंता,प्रवर्तन जोन-4 का स्टाफ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

