प्राधिकरण सख्तः बकाया न चुकाने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं
1 min read

प्राधिकरण सख्तः बकाया न चुकाने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने हजारों करोड़ रुपए वसूलने के लिए अब सख्त रुख अपना लिया है। अलग-अलग बिल्डरों पर बकाया चल रहा है। इसकी वसूली के लिए अब बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दरअसल प्राधिकरण की ओर से कई बिल्डरों के अब तक फ्लैट व टावर सील किए जा चुके हैं। इसी क्रम में सनवर्ल्ड रेजिडेंसी के तीन टावर सील किए गए हैं, क्योंकि बिल्डर पर करीब 182 करोड रुपए बकाया है। जिसने प्राधिकरण को नहीं चुका है सनवर्ल्ड का प्रोजेक्ट 168 सेक्टर में है।

यह भी पढ़े : Covid 19:तेजी से बढ रहा कोरोना, तीन दिनो में तीन हजार केस

इससे पहले भी प्राधिकरण की ओर से कई बिल्डरों के डिफॉल्टर होने पर कार्यवाही की जा चुकी है। प्राधिकरण के अधिकारी बताते हैं कि भुगतान के लिए सनवल्र्ड बिल्डर को 21 नवंबर 2022 और 27 दिसंबर 2022 को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन सनवर्ल्ड की ओर से कोई रिस्पांस नहीं दिया गया और प्राधिकरण को यह कार्रवाई करनी पड़ी। बताया गया है कि 17 अगस्त 2010 को ग्रुप हाउसिंग विभाग से 40221 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया गया था। यहां 10 टावर बनाने को प्राधिकरण ने अनुमति दी थी। इसमें सात टावर का काम हो चुका है, जबकि तीन टावर बनने हैं बिल्डर को टावर 2 3 4 और 10 के लिए ओ सी भी जारी की गई थी। टावर संख्या 7,8 और 9 को अब प्राधिकरण ने सील कर दिया है।

यह भी पढ़े : Noida Authority:समस्यां सुनने गए अफसरों की किसानो से तू तू मैं मैं

प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो बिल्डर प्राधिकरण का बकाया नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अब ऐसे बिल्डरों को चिन्हित कर उनके भी टावर सील करने की तैयारी की जा रही है। अब तक 15 बिल्डरों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट यानी आरसी जारी किया जाना बाकी है। एसीईओ स्तर पर फिलहाल मंजूरी के लिए फाइल अटकी हुई है, यदि पेशियों की मंजूरी मिलेगी तो प्राधिकरण की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें