Authority:जल्द ही नोएडा के नए सेक्टरों को मिलेगा गंगाजल

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी है। अब तक कुछ सेक्टरों में ही गंगाजल सप्लाई किया जा रहा था, लेकिन अब आधी से अधिक आबादी को गंगाजल मिलने लगेगा। दरअसल अपर गंगा कैनाल से नोएडा गाजियाबाद के लिए 37.5 क्यूसेक गंगा जल आपूर्ति के लिए नया प्रोजेक्ट अंतिम चरण में है। यह मई महीने में पूरा हो जाएगा।

इस प्रोजेक्ट का करीब 94 परसेंट काम पूरा हो चुका है। अब आखिरी चरण में लगाए जा रहे। पाइप लाइन से एनएच-9 से भूमिगत जलाशय सेक्टर 118 के अलावा भूमिगत जलाशय सेक्टर 69 को जोड़ा जा रहा है। यह काम आने वाले 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। यहां गंगाजल एकत्र कर रखा जा सकेगा, जो कि भविष्य में जलापूर्ति में काम आएगा ।

यह भी पढ़े : CM Yogi ने दिये फसल नुकसान की भरपाई के निर्देश

 

सीईओ रितु माहेश्वरी बताती है कि मई से इस प्रोजेक्ट का लाभ नोएडा वासियों को मिलना शुरू हो जाएगा। नोएडा में फिलहाल गंगाजल की दो पाइप लाइन से ही आपूर्ति की जाती है। इसमें एक पाइप लाइन की क्षमता 20 क्यूसेक तो दूसरे की 80 क्यूसेक है। इससे 240 मिलियन लीटर पानी प्रतिदिन नोएडा आता है। 37.5 क्यूसेक के प्रोजेक्ट निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 90 मिलीयन लीटर अतिरिक्त पानी आने लगेगा। नई पाइप लाइन से सेक्टर 112 113 115 116 117 118 119 120 121 122 128-129 130 131 133 134 133 137 143 144 145 147 151 और 168 के रहने वालों को होगा।

यहां से शेयर करें