प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुनी निवासियों की समस्याएं, गांवों एवं सेक्टरों का निरीक्षण
1 min read

प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुनी निवासियों की समस्याएं, गांवों एवं सेक्टरों का निरीक्षण

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा गांवों एवं सेक्टरों का निरीक्षण कर वहां के लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम तहत बृहस्पतिवार को ग्राम शाहपुर गोवर्धनपुर का निरीक्षण कर अधिकारियों ने वहां की समस्याओं को सुनकर हल कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े : 9 वर्ष की उपलब्ध्यिां गिनाई: मोदी सरकार ने किया अभूतपूर्व काम: गोपाल कृष्ण

एजीएम जल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नोएडा आपके द्वार के तहत ग्राम शाहपुर गोवर्धनपुर में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण कर वहां के लोगों की समस्याओं को सुनकर हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौजूद एजीएम सिविल श्रीपाल भाटी ने सिविल से संबंधित प्राप्त मांगों को सुनकर उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया। प्रमुख मांगों में ग्राम की गली नंबर 7 व 8 में सीसी रोड ,नाली का कार्य कराने की मांग की गई ।साथ ही पूर्व में निर्मित बरात घर नीचा पड जाने के चलते उसका दोबारा निर्माण कराने की मांग की गई। तालाब के पास की गली में डेनइनवर्टर लेबल ठीक कराने की मांग भी रखी गई ,इतना ही नहीं गलियों में सीसी रोड तथा ग्राम शाहपुर के खसरा नंबर 13 जिस पर ग्रामीण आबादी है, उस पर जेपी कंपनी के माध्यम से स्कूल बनाए जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़े : पानी एवं पर्यावरण को बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने शुरू की है अनेक योजनाएं – सांसद धर्मवीर  

इसके अलावा जल ,सीवर की समस्याओं को एजीएम जल राघवेंद्र ने सुना, जिसमें जिन गलियों में पानी की लाइन नहीं है उनमें पानी की लाइन डलवाने की मांग की गई, साथ ही सीवर लाइन भी डलवाने की मांग की गई, सभी मांगों को सुनने के बाद उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विद्युत संबंधित समस्याओं को विद्युत यांत्रिक की समस्याओं को रखा, जिसमें गांव के मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की गई तथा बरात घर में पुराने पंखों को बदलवाने और ट्यूब की जगह एलईडी लगाए जाने की मांग की गई।

यहां से शेयर करें