ग्रेनो वेस्ट में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने को प्राधिकरण अफसरों ने बनाई योजना, जमीन पर उतरी एसीईओ

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुबह शाम जाएंगे तो ट्रैफिक जाम पाएंगे। ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिये प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है। प्राधिकरण की ओर से अब एसईओ उन्हें जमीन पर उतरकर हकीकत का सामना करते हुए प्लान तैयार कर लिया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ग्रेनो वेस्ट स्थित चार मूर्ति चैक पर निमार्णाधीन अंडरपास और शाहबेरी रोड के चैड़ीकरण कार्य का जायजा लिया।

शाहबेरी रोड के चैड़ीकरण का काम जल्द करें पूरा
एसीईओ ने अंडरपास का कार्य तेज करने और शाहबेरी रोड के चैड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सबसे पहले चार मूर्ति चैक पर अंडरपास का जायजा लिया।
अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रगति जानी
एसीईओ ने अंडरपास के कार्य की अब तक की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की। यह अंडरपास 60 मीटर रोड के पैरलल बन रहा है। उन्होंने गोलचक्कर के दोनों तरफ कार्य को शुरू कराने के लिए सीवर लाइनें और पेड़ों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य शुरू करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कार्य तय समय पर पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने ओएसडी अभिषेक पाठक को मौके पर जाकर उद्यान से जुड़े कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। ओएसडी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर उद्यान से जुड़े कार्यों का जायजा लिया और टीम को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद एसीईओ ने गौड़ सिटी से चार मूर्ति की तरफ जाने पर संकरी पुलिया को चैड़ा करने की अनुमति दे दी है। इस पुलिया पर ट्रैफिक जाम लग रहा है। उन्होंने इस काम को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाया जा सके। चार मूर्ति चैक पर अंडरपास के बन जाने से नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच रोजाना सफर करने वालों को राहत मिल जाएगी। इसके बाद एसीईओ न शाहबेरी रोड पर चल रहे काम को भी देखा। शाहबेरी रोड के चैड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। दो सप्ताह में इसका कार्य पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि एसीईओ ने कार्य को दो सप्ताह से भी कम समय में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। शाहबेरी रोड के चैड़ीकरण से गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिल जाएगी। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान वर्क सर्किल प्रभारी प्रभात शंकर और प्रबंधक नितीश कुमार भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: भारत को अमेरिका का एक और झटकाः एप्पल फोन प्रोडेक्शन रोकने को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश

यहां से शेयर करें