Authority News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब शहर की बढती जनसंख्या को देखते हुए नई स्कीम लाया है। ग्रेनो वेस्ट ओर ग्रेटर नोएडा के कई पुराने सेक्टर में भी शॉपिंग कंपलेक्स नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत आती है इसलिए शॉपिंग कंपलेक्स की स्कीम लाई गई है। इससे प्राधिकरण कि आय बढ़ेगी और लोगों को सुविधाएं भी मिलेंगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी (Ravi Kumar NG, CEO of Greater Noida Authority) ने बताया कि ग्रेनो और ग्रेनो वेस्ट में व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए 22 शॉपिंग कंपलेक्स के लिए स्कीम लाया है। इन शॉपिंग कांप्लेक्स से सेक्टर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि पुराने सेक्टर में भी खरीदारी के लिए लोगों को दूसरे सेक्टर में जाना पड़ता है। ग्रेनो वेस्ट में कई माॅल है लेकिन ग्रेनो में इसकी कमी है।
यह भी पढ़े : Prime Minister’s Mission: 15 नवंबर को नया उत्थान मिशन शुरू करेंगे मोदी
इन काॅशियल भूखंडों की इन नीलामी से आवंटन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 2300 वर्ग मीटर से 12000 वर्ग मीटर तक के यह व्यावसायिक भूखंड रहेंगे। CEO ने बताया कि व्यावसायिक भूखंडों के लिए 1 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और उसके बाद 8 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेंगे।
इन सेक्टरो में होंगे भूखण्ड
सेक्टर-10 में चार, सेक्टर-12 में छह, टेकजोन-3 व इकोटेक-12 में एक-एक, अल्फा-2 पांच और सेक्टर डेल्टा-2 में पांच भूखंड हैं।