Authority: ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था हो रही मजबूत, नोएडा का फार्मूला ला रहा रंग
ग्रेटर नोएडा में नोएडा की तर्ज पर सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने की कोशिश चल रही है। सफाई कर्मी हड़ताल पर गए तब भी शहर में सफाई होती रही लेकिन अब सफाई कर्मचारियों को भी मनाकर काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योकि नोएडा प्राधिकरण (Authority)में तैनात रहे ओएसडी इंदु प्रकाश को रिटायरमेंट के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में महाप्रबंधक के पद पर रख लिया गया।
ताकि नोएडा के एक्सपीरियंस को वह ग्रेटर नोएडा में इस्तेमाल कर सके। नोएडा में जब भी सफाई कर्मचारियों की समस्या आती थी, तब इंदु प्रकाश उसे समझदारी से सुलझा लेते थे। कूड़ा इधर-उधर न फैले इस पर उनका विशेष ध्यान रहता था। जहां भी सफाई में शिकायत आई थी तुरंत उसे पर कार्रवाई की जाती थी। ठीक इसी फार्मूले को अब ग्रेटर नोएडा में भी लागू कर दिया गया है। धीरे-धीरे कर ग्रेटर नोएडा शहर की भी सफाई व्यवस्था मजबूत हो रही है। सफाई कर्मचारियों को संतुष्ट कर उनसे बेहतर से बेहतर काम करने के लिए इंदु प्रकाश प्रयासरत है।