लाचार हुआ प्राधिकरणः ईडी से अपना पैसा वसूली के लिए लगाई गुहार
1 min read

लाचार हुआ प्राधिकरणः ईडी से अपना पैसा वसूली के लिए लगाई गुहार

Noida Authority: देशभर की अलग अलग अदालतें ईडी को भले ही कितनी भी खरी खोटी सुना लें लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने अपना पैसा रिकवर करने के लिए ईडी से गुहार लगाई है। प्राधिकरण ने ईडी से मदद मांगते हुए कहा है कि हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बकाया मामले में वसूली के लिए कदम बढ़ाया है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने सन् 2010 में हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर 107 में भूखंड आवंटित किया था। यहाँ आधे अधूरे फ्लैट बने हुए हैं। पूरा मामला फ्लैट बायर्स से धोखाधड़ी का है। इस मामले में बायर्स ने अलग अलग थानों में एफआईआर भी कराई हुई है। हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी इस कंपनी के खिलाफ़ जांच कर रही है। ईडी पता लगा रही है कि बायर्स के 636 करोड़ रुपये बिल्डर ने कहा डाइवर्ट किये। क्योंकि बिल्डर ने 191 करोड़ रुपये प्राधिकरण के भी नहीं दिए है। जिसके चलते बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। ईडी के छापे पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह के ठिकानों पर लगने के बाद अब ये कार्रवाई की जा रही है। इस बीच प्राधिकरण भी चाहता है कि उसका बकाया पैसा ईडी के ज़रिए मिल जाए। ताकि वह फ्लेट बायर्स की रजिस्ट्री करा सके।

 

 

यह भी पढ़े : Noida News: तीन महीने में सामान्य से कम रहा 20% नवजात का वजन

यहां से शेयर करें