Noida:डूब क्षेत्र में गोवंश को बचाने के लिए प्राधिकरण ने अपनाया ये फार्मूला

Noida: लगातार पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने नदियों का जलस्तर इस कदर बढ़ा दिया है कि बहुत से इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और आसपास के सभी इलाकों में यमुना और हिंडन नदी गुजरती है, वह वह बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-127 से लेकर सेक्टर-168 तक नदी के किनारे बने सभी मकान को खाली कराया जा रहा है। इतना ही नहीं सेक्टर 135 में बनी गौशाला से गोवंश को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है।

यह भी पढ़े : अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, PM Modi का तोड़ना चाहते है घमंड

प्राधिकरण के नए सीईओ डॉ लोकेश एम ने आज सेक्टर 135 गौशाला का निरीक्षण किया और पुराना सुथियाना पुश्ते पर पहुंच गए। इसी के आसपास के इलके की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दर्जनों गाड़ियां पानी में डूबी दिखाई दे रही है। यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी लोग हैं। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं करीब 1000 लोगों को यहां से रेस्क्यू किया गया है। सीईओ ने निर्देश दिए कि सभी के खाने पीने की व्यवस्था और साफ सफाई के साथ साथ दवाओं का इंतजाम किया जाना चाहिए। इस दौरान सेक्टर 135 में अस्थाई रूप से बनाई गई गौशाला को देखकर सीईओ ने नाराजगी व्यक्ति की और कहां की सभी गौवंशों को समुचित स्थल पर पहुंचा कर उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच और खानपान का उचित ध्यान रखा जाए। उनके साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की डूब क्षेत्र वाले इलाकों को खाली कारण ताकि लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सके।

 

यहां से शेयर करें