मूल्यांकन के आधार पर रजिस्ट्री प्रक्रिया तेज करें प्राधिकरण

नोएडा में120 सोसाइटी के घर खरीदार 19 जनवरी को करेंगे महापंचायत, बोले
noida news   शहर में फ्लैट खरीदारों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। हर शनिवार और रविवार को खरीदार अपनी समस्याओं को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को रजिस्ट्री की समस्या से जूझ रही 32 हाउसिंग सोसाइटीज के प्रतिनिधियों ने एक बैठक की। यह बैठक सेक्टर-77 के सेंट्रल पार्क में रखी गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 19 जनवरी को 120 हाउसिंग सोसाइटी की फ्लैट बायर्स महापंचायत करेंगे।
सेक्टर-75 में स्थित ऐम्स गोल्फ एवेन्यू के निवासी नवीन मिश्रा ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सांसद डॉ. महेश शर्मा की उपस्थिति में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ एक विशेष बैठक का प्रस्ताव रखा गया। इस बैठक का मकसद सील किए गए मकानों और आंशिक रूप से रद्द किए गए भूमि पट्टों के मामलों में मूल्यांकन के आधार पर रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करना है।
सेक्टर-76 में स्थित स्काईटेक के निवासी कपिल कुमार ने बताया कि घर खरीदारों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पैसा देने के बावजूद घर की चाबी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया की रजिस्ट्री के मुद्दे को लेकर 19 जनवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में बिल्डर और अथॉरिटी के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में घर खरीदार पहुंचेंगे।
सांसद ने दिया आश्वासन
सेक्टर-75 में स्थित गोल्ड सिटी के निवासी प्रभात झा ने बताया कि बैठक में सांसद महेश शर्मा से फोन पर हुई वार्ता हुई है। उन्होंने 26-27 दिसंबर को इंदिरा गांधी सभागार में सभी 120 सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ सीईओ की बैठक का आश्वासन दिया है। इस बैठक में रजिस्ट्री प्रक्रिया और बिल्डरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली की समस्या पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

noida news

 

यहां से शेयर करें