औरंगजेब लेन का बदला नाम हो गई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन
1 min read

औरंगजेब लेन का बदला नाम हो गई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन

नई दिल्ली। एनडीएमसी ने नई दिल्ली इलाके से औरंगजेब रोड के बाद अब उनके लेन का नाम बदलकर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया है। इस संबंध में आज यानी बुधवार को हुई एनडीएमसी की एक बैठक में प्रस्ताव को पास कर दिया। इसके अलावा गोल मार्केट को म्यूजियम बनाने के साथ-साथ कर्मचारियों को पदोन्नति देने व अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने समेत अन्य प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई।

यह भी पढ़े : Greater Noida: ..और जब दुल्हन शादी के अगले दिन बन गई मां

एनडीएमसी की ओर से करीब दो साल पहले औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया था। उस दौरान इस रोड स्थित औरंगजेब लेन का नाम नहीं बदला गया था। इस मौके पर एनडीएमसी के उपाध्याय सतीश उपाध्याय ने अन्य मुगल शासकों के नाम से रोेड व लेन का नाम बदलने के संबंध में कहा कि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर चाहते है कि गुलामी के चिह्न नहीं रहने चाहिए। अब जाकर इस पर सहमति बनी और अब कलाम साहब के नाम पर ही लेन को जाना जाएगा।

गोल मार्केट बनेगी म्यूजियम
एनडीएमसी की बैठक में गोल मार्केट को म्यूजियम के तौर पर विकसित करने की योजना के तहत कार्य शुरू करने की भी स्वीकृति दी गई। योजना के तहत गोल मार्केट भवन का संरक्षण और जीर्णोद्धार और सर्विस ब्लॉक और सब-वे के निर्माण सहित आसपास के क्षेत्र का पुनर्विकास किया जाएगा।

यहां से शेयर करें