Audit report : आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 30 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट दाखिल

Audit report : नई दिल्ली। कर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 30 सितंबर की तय समय-सीमा तक आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 30.75 लाख से अधिक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गईं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

Audit report :

आयकर विभाग ने बताया कि टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल करने के संबंध में 30 सितंबर, 2023 को तय तारीख के अंत तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए करीब 29.5 लाख टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सहित 30.75 लाख से अधिक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। विभाग के मुताबिक इन ऑडिट रिपोर्ट में से 29.5 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट आकलन वर्ष 2023-24 से संबंधित हैं। इनके अलावा कुछ रिपोर्ट फॉर्म 29बी, 29सी, 10सीसीबी से संबंधित हैं।

विभाग ने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए विभाग ने सघन पहुंच कार्यक्रम संचालित किए थे। इन कार्यक्रमों के तहत ई-मेल, एसएमएस, सोशल मीडिया के जरिए निर्धारित समय के भीतर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के संबंध में जागरूकता फैलाने से संबंधित 55.4 लाख संदेश भेजे गए थे।

Audit report :

यहां से शेयर करें