जीडीए की विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियां नीलामी
ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से विक्रय करने के लिए 15 सितंबर से 18 सितंबर तक तक एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आवेदन फार्म का विक्रय किया गया था। आवेदन फार्मों में हिंदी भवन, लोहिया नगर में शुक्रवार को खुली नीलामी का आयोजन किया गया। नीलामी में गोविन्दपुरम योजना के एच-ब्लॉक के भूखण्ड संख्या एच-517ए हरिओम ने उच्चतम बोली रु0 5,10,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, ए-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या ए-71/02 संगीता रानी ने रु0 1,44,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, सी-ब्लॉक में भूखण्ड संख्या सीपी-02, विशाल चौधरी ने रु0 2,21,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, भूखण्ड संख्या सी.पी.-41, आकाश महरवाल द्वारा रु0 1,40,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर, भूखण्ड संख्या सी.पी.-42, वन्दना गुप्ता ने रु0 1,39,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर से बोली लगाई गई। नीलामी से प्राधिकरण को कुल रु0 20.72 करोड़ की आय प्राप्त होगी। कुछ देर बाद इन्दिरापुरम आवासीय योजना के भूखण्डों की बोली प्रारम्भ की गयी, जिसमें एक भूखण्ड की रु0 4,52,000/- प्रति वर्ग मीटर की दर से बोली लगाई गई। समय कम होने के कारण जिन सम्पत्तियों की आज नीलामी प्रक्रिया नहीं हो सकी, उन संपत्तियों की नीलामी शनिवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रांगण में की जाएगी।