ऑटो में लिफ्ट देकर महिला सवारी से दुष्कर्म की कोशिश

नोएडा थाना फेज दो क्षेत्र में ऑटो में बैठाकर महिला सवारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने महिला सवारी से सुनसान स्थान पर ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से एक ऑटो, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी बोले
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि फेज दो फेस पुलिस नें चेकिंग के दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकने का इशारा किया जोकि नही रुका, शक होने पर ऑटो चालक का पीछा किया गया। ऑटो चालक मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की तरफ भागने लगा। आगे मोड़ पर ऑटो पुलिया से टकरा गया। चालक ऑटो से उतरकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कारवाई में बदमाश कुलदीप उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला कादर गडिया कन्नौज को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमें दर्ज मिले है। आरोपी के बारे में पुलिस और जानकारी एकत्रित करने का प्रयास कर रही है।

 

यह भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाः डीएम-डीसीपी ने लिया केन्द्रओं का जायजा

यहां से शेयर करें