घास डालने के विवाद में वृद्ध किसान की हत्या का प्रयास

modinagar news  मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव बिशोखर में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में घास डालने के विवाद में एक वृद्ध किसान की हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गांव बिशोखर निवासी जीडीए के रिटायर्ड अ•िायंता अनिल नेहरा ने बताया है कि उसके पिता जयपाल सिंह ने साफ सफाई कराई थी,जिसकी घास एक खाली प्लॉट में पडी थी, प्लाट मालिक गोविंदपुरी के संतपुरा निवासी अमित गोयल व अखिल गोयल ने पिता पर घास डालने का आरोप लगाते हुए गाली गालिया देना शुरू कर दिया व धारधार हथियारों से पिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

यहां से शेयर करें