Hapur news : थाना हापुड़ देहात निवासी एक अधिवक्ता की भतीजी को अज्ञात बदमाशों ने अगवा करने का प्रयास किया, विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट भी। अधिवक्ता ने थाने मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने पांच नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता निवासी मोहल्ला हापुड़ देहात ने बताया कि उसके पिता के फोन पर एक कॉल आई थी। उन्होंने रिसीव किया तो फोन करने वाले ने अपना नाम बताया और गन्दी गन्दी गाली देनी शुरू कर दी। आरोपी भतीजी को जबरन घर से उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने घटना की शिकायत उसकी माता से की तो गुलशन पुत्र राकेश, राकेश, गुड्डी पत्नी राकेश, रितीक, हर्ष पुत्र राकेश व चार अन्य साथियों के साथ घर में घुस गए और परिवार के साथ मारपीट कर भतीजी भतीजी को अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।