शांति भंग करने की कोशिशः शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहें नेता गिरफ्तार

 

प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है। सीएम योगी की सोच है कि प्रदेश में विकास हो न कि अशांति। श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही मस्जिद ईदगाह में कथित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन के सात-आठ अन्य नेताओं को भी शहर के विभिन्न थानों के तहत उनके घरों में हिरासत में रखा गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को चिह्नित करने के लिए शाही मस्जिद ईदगाह के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था।
एएसपी मार्तंडेय सिंह ने कहा कि पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के आगरा क्षेत्र प्रभारी सौरभ शर्मा को उस समय गिरफ्तार किया जब वह परिसर में ईदगाह मस्जिद की ओर जाने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने कहा कि महासभा की अध्यक्ष राजश्री चैधरी और कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा उन लोगों में से नहीं हैं जो अपने घरों में बंद हैं और पुलिस को दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद को श्कारसेवकोंश् ने 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया था। एएसपी ने कहा कि मंगलवार को ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने की दक्षिणपंथी संगठन की घोषणा के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यहां से शेयर करें