अतीक-अशरफ हत्याकांडःसुप्रीम कोर्ट ने पूछा पुलिस अस्पताल में क्यो नही ले गई गाड़ी
अतीक और अशरफ हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा। कोर्ट ने हत्याकांड मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है। एससी ने पूछा कि सरकार बताए कि उस दिन क्या हुआ और जांच में अब तक क्या-क्या हो चुका है? इसके अलावा कोर्ट ने 24 फरवरी को हुए उमेश पाल मर्डर केस के आरोपियों की एनकाउंटर की रिपोर्ट भी मांगी है।
कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि हत्यारों को यह जानकारी कैसे मिली कि अतीक-अशरफ को अस्पताल ले जाया जा रहा है। अतीक-अशरफ को ले जा रही गाड़ी को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? मामले में अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।
यह भी पढ़े : Greater Noida: गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए छात्र
15 अप्रेल को हुई थी हत्या
अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10 बजकर 35 मिनट पर प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली मारने वाले लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने तुरंत सरेंडर कर दिया था। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस एनकाउंटर में अब तक 4 चार आरोपी मारे जा चुके हैं। इनमें अतीक का बेटा असद, गुलाम, अरबाज, उस्मान चैधरी शामिल हैं। अतीक और अशरफ के हत्याकांड का रीक्रिएशन किया गया था