Atiq Ahmed-Ashraf murder: हत्या करने वालो ने ऐसे किया सरेडर

Atiq Ahmed-Ashraf murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाले युवको ने दोनों भाईयों को गोलियों से छल्लनी करने के बाद पुलिस के सामने हाथ उपर करके जय श्री राम के नारे लगाए। पुलिस कर्मियों ने तीनो को तत्काल दबोच लिया। वीडियो में देखने से लग रहा है कि इस हत्या की साजिश पहले से ही थी। इस सनसनीखेज वारदात को अजंाम देने वालों के नाम लवकेस तिवारी, सनी और अरुण मौर्या बताए जा रहे है।

हत्या की खबर सुनते ही अतीक की पत्नी मौके पर पहुंची
जैसे ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की खबर अतीक की पत्नी शाइस्ता तक पहुची तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। मालूम हो कि शाइस्ता लगातार अतीक की हत्या होने की बात कह रही थी। कोर्ट से लेकर सीएम तक को उसने अर्जी भी दी थी।

ऐसे हुई वारदात
ये हत्या उस वक्त हुई जब जेल में बंद अतीक और अशरफ पुलिस को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इससे पहले गुरुवार को ही उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स पर गोली चलाने वाले आरोपी असद अहमद और उसका साथी गुलाम एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। असद माफिया अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था। वहीं, गुलाम अतीक का बेहद करीबी शूटर था।

गुरुवार को ही अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने के आरोपी में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया

यहां से शेयर करें