पुरनी पेंशन की मांग को लेकर हो रहे अटेवा का देशव्यापी विरोध
पुरानी पेंशन को लेकर लगातार धरना प्रर्दशन किया ला रहा है। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुएं जिला गौतमबुद्धनगर के विकासखंड बिसरख के अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष सतेन्द्र जानसिवाना व ब्लॉक उपाध्यक्ष राजीव भाई नवादा और उनकी कार्यकारिणी के आहवान पर सभी विभागीय कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस निजीकरण का विरोध किया ।
ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद दुजाना , विसाल और करण सिंह , हरेन्द्र कुमार, संजय ,संजीव ने अपने अपने कार्यस्थलों पर सामूहिक रूप से सभी कर्मचारियों के साथ बाजू पर काली पट्टी बांधकर निजीकरण एनपीएस का विरोध किया ।
यह भी पढ़े : Noida News:जीजा ने फर्जी तरीके से रिपोर्ट करा,साले पर बनाया दबाव
राजेश शर्मा (प्रा०अ०) श्रीमती अनिता, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती विजयता अग्रवाल, श्रीमती वंदना यादव, श्रीमती रितु, श्रीमती इंदू भाटी श्रीमती गीता रानी, व ज्योति आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया ।