अटेवा द्वारा 4 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर बनाई रणनीति  

Firozabad news : अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 4 फरवरी को लखनऊ में होने जा रही रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनपद इकाई द्वारा बुधवार को विकास भवन दबरई पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षक तथा कर्मचारियों से 4 फरवरी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने कहा कि आगामी 4 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली के लिए रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश वर्ष से शिक्षक और कर्मचारी प्रतिभाग करने जा रहे हैं।
         इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद से भी सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे । कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है इसके लिए पूरे देश का शिक्षक कर्मचारी लामबंद है और इसे हम लेकर ही रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा की रामराज्य की कल्पना तब तक सार्थक नहीं हो सकेगी जब तक देश का एक भी शिक्षक कर्मचारीअसंतुष्ट रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र कुमार,  मुलायम सिंह, सतीश कुमार, राकेश कुमार, दीपू यादव, सर्वेश कुमार, सोनू वर्मा, जय चंद्र यादव, संदीप कुमार, सुनील कुमार, विमल कुमार, बिनेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें