अतीक को नही मिली बेटे की मिट्टी , असद के नाना पहुंचे

माफिया अतीक अहमद के मिन्नतें करने के बाद भी उसे बेटे की मिटटी भी नही मिल पायी। असद अहमद को शनिवार सुबह 10 बजे प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। असद के नाना हामिद अली के साथ साथ 20-25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान में पुलिस ने जाने दिया। अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया। सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस की सख्त सुरक्षा रही।

यह भी पढ़े : Temperature Update: सूरज की तपिश बढ़ी, अब हो सकती है बारिश

सुबह 9.30 बजे असद और गुलाम के शवों को झांसी से प्रयागराज लाया गया। असद की शव को अतीक के घर की जगह सीधा कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। वहीं, गुलाम के शव को प्रयागराज के ही मेहदौरी कब्रिस्तान ले जाया गया। वहां सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अतीक के रिश्तेदारों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान पुलिस खुद अपनी गाड़ी से लेकर पहुंची थी।

 

यहां से शेयर करें