Lucknow Attack: 26/11 जैसा हमला, विधानभवन में उतरे आधुनिक हथियारों से लैस NSG कमांडो

Lucknow Attack: विधानभवन-लोकभवन में आज सुबह फ‍िर से क‍िसी भी खतरनाक स्‍थ‍ित‍ि से न‍िपटने के ल‍िए आधुनिक हथियारों से लैस NSG कमांडो ने संयुक्त मॉकड्रिल ऑपरेशन गांडीव क‍िया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से NSG कमांडो उतरे और मोर्चा संभाल ल‍िया। इस दौरान व‍िधानभवन और लोकभवन के आसपास भारी संख्‍या में पुल‍िस फोर्स तैनात रही। वाहनों का आवागमन भी सुबह से ही माकड्रिल के चलते रोक द‍िया गया था।
लखनऊ में पुलिस हेडक्वार्टर में हुए NSG और ATS की संयुक्त मॉकड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 का। खुद सीएम योगी भी मॉकड्रिल ऑपरेशन को देखने पहुंचे। वहां उन्होंने कमांडोज से पूरे ऑपरेशन को समझा। कमांडो ने सिचुएशन और एक्शन के बारे में सीएम योगी को डिटेल में बताया। ठीक ऐसा ही ऑपरेशन सुबह 6 बजे विधानसभा पर हुआ। यहां हेलिकॉप्टर से NSG कमांडो छत पर उतरते हैं। एक-एक करके कमांडो मोर्चा संभालते हैं। अंदर छिपे हुए टेररिस्ट को निशाना बनाते हैं।

Lucknow Attack:

दरअसल, यह पूरा ऑपरेशन मॉकड्रिल का हिस्सा है। इसमें इसकी प्रैक्टिस की गई कि अगर कोई आतंकी अटैक हो तो उससे कैसे निपटना है। इसके लिए पूरे टेरेरिस्ट अटैक का सीन क्रिएट किया गया। बुधवार रात करीब 8:10 बजे विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन पर आतंकी हमला हो जाता है। आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जेहादी नारे लगाते हुए लोकभवन के भीतर घुसते हैं।

Lucknow Attack:

इन जगहों पर भी हुई परखी गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था
एनएसजी ने इससे पहले आलमबाग बस अड्डे, प्लासियो माल और लखनऊ जंक्शन के कैबवे पर माकड्रिल की। लखनऊ जंक्शन के कैबवे पर दो बार हुए बम विस्फोट के बीच एनएसजी कमांडों ने यात्रियों को सुरक्षित बचाया। इस दौरान बम से भरे एक लावारिस बैग को सही सलामत बरामद कर बम निरोधक दस्ते से उसे निष्क्रिय करने की माकड्रिल हुई। माकड्रिल के दौरान महत्वपूर्ण भवनों के सभी प्रवेश और निकासी प्वाइंट को कमांडो ने समझा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कहीं से भी आतंकी हमला होता है तो उससे एनएसजी और यूपी एटीएस कमांडो निपट सकें। पिछले साल भी यह माक ड्रिल विधानसभा से लोक भवन तक हुई थी। इस माकड्रिल में 100 एनएसजी और इतने ही यूपी एटीएस के कमांडो हिस्सा ले रहे हैं। इसे एनएसजी के कमांडिंग आफ़िसर और आइजी एटीएस की निगरानी में किया जा रहा है।

Lucknow Attack:

कुछ पल के ल‍िए लगा सच में हो गया आतंकी हमला
सात आतंकियों के लोकभवन के भीतर होने की सूचना पर एनएसजी कमांडो भी मोर्चा संभाल लेते हैं। बम धमाके की सूचना पर विधान भवन के आसपास भगदड़ मच जाती है। एनएसजी कमांडो को एक्शन लेते देख कुछ पल के लिए तो लगा कि यह सही का आतंकी हमला है, हालांकि बाद में स्थिति साफ हुई। लोगों को पता चला कि यह तो माकड्रिल है। इस संयुक्त माकड्रिल आपरेशन गांडीव में कमांडो आतंकियों को मार गिराते हैं। एरिया मैपिंग, बचे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना और महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा करना है।

यह भी पढ़ें:- Noida News : सेक्टर-78 के एक बिल्डर कंपनी ने हड़प लिये लेबर सेस के 50 लाख रुपये

Lucknow Attack:

यहां से शेयर करें