Atal Geet Ganga’ solo poetry evening: विश्वास के दुर्जनों को भी मोक्ष प्रदान वाले व्यंग्य पर CM योगी-राजनाथ सिंह ठहाके मारकर हंसे, वीडियो वायरल

Atal Geet Ganga’ solo poetry evening: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने व्यंग्यात्मक अंदाज में ऐसा कुछ कहा कि मंच पर मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दोनों नेता ठहाके मारकर हंस पड़े, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘अटल गीत गंगा’ एकल काव्य संध्या में कवि कुमार विश्वास ने समां बांध दिया। उनके तीखे व्यंग्य और कविताओं पर सभागार ठहाकों से गूंज उठा। मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके चुटीले अंदाज पर खूब हंसे। यह एक एकल काव्य पाठ सत्र था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और गणमान्यजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने योगी आदित्यनाथ पर हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी ली। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में एक संत कुर्सी पर बैठे हैं। संत दो तरह के होते हैं – एक सामान्य संत, जिनसे सज्जन मिलते हैं तो मोक्ष प्राप्त करते हैं। लेकिन हमारे महाराज जी दूसरे प्रकार के संत हैं, जो दुर्जनों को भी मोक्ष प्रदान कर देते हैं।” यह व्यंग्य यूपी पुलिस की एनकाउंटर नीति पर इशारा था, जिस पर मंच और सभागार में जोरदार ठहाके लगे। सीएम योगी और राजनाथ सिंह मुस्कुराते और हंसते नजर आए।

कुमार विश्वास ने अटल जी की स्मृति में काव्य पाठ करते हुए भाजपा की तीन पीढ़ियों का जिक्र किया। उन्होंने कूड़े के उदाहरण से राजनीतिक दृष्टिकोण का अंतर समझाया:
• अटल जी की पीढ़ी: अगर कोई आपके घर के सामने कूड़ा फेंके, तो खुद ही साफ कर लो।
• मोदी जी की पीढ़ी: कूड़ा फेंकने वाले से ही साफ करवाओ।
• योगी जी की पीढ़ी: पहले कूड़ा साफ करो, और फिर… कूड़ा फेंकने वाले को भी (साफ कर दो)।
इस व्यंग्य पर मंच से ठहाकों की गूंज उठी। सीएम योगी और राजनाथ सिंह मुस्कुराते हुए हंस पड़े, जिसकी क्लिपिंग्स अब वायरल हो रही हैं। कुमार विश्वास ने अटल जी को “शताब्दी में एक बार आने वाला व्यक्तित्व” बताते हुए उनकी सरलता और राष्ट्रभक्ति की भी प्रशंसा की।

कुमार विश्वास ने इसके अलावा प्रदूषण, राजनीतिक पीढ़ियों और अटल जी की कविताओं पर भी मजेदार टिप्पणियां कीं। उन्होंने दो गीत भी सुनाए – ‘भवानी सुन लो मेरी राम कहानी’ और वीर सैनिकों पर आधारित रचना, जिस पर श्रोता झूम उठे।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं, और कुमार विश्वास की तंज भरी शैली की सराहना कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें