ghaziabad news निर्वाचन व्यय को लेकर शुक्रवा को विकास भवन स्थित रानी दुर्गावती सभागार में बैठक का आयोजन कया गया।
व्यय प्रेक्षक सुरेश कटारिया ने कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट प्रेषित करें। इस मौके पर चन्द्रेश कुमार सिंह, एएसडीएम सदर, निखिल चकवर्ती उपजिलाधिकारी लोनी न्यायिक, पुष्पांजलि मुख्य कोषाधिकारी, सह प्रभारी नोडल अधिकारी- निर्वाचन व्यय अनुवीक्षणा, डॉ नमिता सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी,सह प्रभारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक, विजयेन्द्र पाल सिंह उपायुक्त राज्यकर एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र में कार्यरत समस्त टीम यथा, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, लेखा टीम से संबंधित सभी सदस्य मौजूद रहे।