Greater Noida। अल्फा-1 में भाजयुमो नेता अन्नू पंडित ने अपने कार्यालय पर जॉर्डन में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप (Asian Championships) में स्वर्ण पदक विजेता ग्राम जमालपुर निवासी पहलवान जोंटी भाटी का फूल मालाओं व शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। अन्नू पंडित ने कहा कि यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व महसूस करने का पल है। पूरे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है, दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाले यह ऊजार्वान युवा पहलवान हमारे रोल मॉडल है जो देश के युवाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं, कोच रणजीत पहलवान ने इस सम्मान समारोह को भाईचारे की मिसाल पेश करने वाला ओर युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई का स्वागत बताते हुए कहा कि भाई अन्नू पंडित अपने प्रशंसनीय कार्यों से सर्व समाज के चहेते हैं। इस मौके पर एडवोकेट विशाल नागर, सतेंद्र कुमार अधाना, एडवोकेट पवन पतलाखेड़ा,चमन कसाना, अभिषेक पहलवान, कालू पहलवान, अजय पहलवान, अतुल शर्मा, पहलवान रिंकू भाटी, इरशाद सैफी गुरु, संजीव ठकराल, श्रीचंद सेन गुरु, दुष्यंत चौधरी, नरेश भारद्वाज, राम किशोर पंवार, अतुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पुलिस की तत्परताः दो मासूमों को परिजनों से मिलवाया तो भर आई आंखें