Asia cup: 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम
1 min read

Asia cup: 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने एशिया कप में अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम

Sports news| Asia cup की शुरुआत साल 1984 में हुई हुई थी। इस 38 सालों में यह टूर्नामेंट वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलाकर कुल 15 बार खेला जा चुका है। इरफान ने एशिया कप में खेलते हुए 7 पारियों में कुल 22 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर हैं भारतीय क्रिकेट टीम ने स्टार ऑलराउंडर सर जडेजा। जडेजा को एशिया कप में गेंदबाजी करना खूब भाता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 14 पारियों में कुल 19 विकेट झटके हैं। इसमें टीम इंडिया 7 बार चैंपियन बनी है जबकि तीन बार वह रनरअप रही है।

Sports news:

कपिल देव ने भी किया है कमाल
वहीं चौथे स्थान पर नाम आता हैं पूर्व कप्तान कपिल देव का। कपिल देव ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से एशिया कप में खूब गदर मचाया है। उन्होंने 7 पारियों में 15 विकेट लिए हैं।

अश्विन ने भी एशिया कप में लिए हैं 14 विकेट
इसके अलावा पांचवें स्थान पर हैं भारत के धाकड़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन। अश्विन एशिया कप में खेलते हुए 7 पारियों में कुल 14 विकेट लिए हैं। हालांकि एशिया कप 2023 के लिए उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।

कपिल देव ने भी किया है कमाल

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लिए हैं। एशिया कप में भारत के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी से खूब कहर बरपाया है। यही कारण है कि इस टूर्नामेंट में वह भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

sports news:

एशिया कप में खूब चला है सचिन की फिरकी
हैरानी की बात यह कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जिनकी पहचान एक बल्लेबाज के रूप में हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना खूब कमाल दिखाया है। यही कारण है कि एशिया कप में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। सचिन ने 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें :- Indian woman टीम ने रचा इतिहास, IBSA World खेल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता गोल्ड मेडल

यहां से शेयर करें