Asaram Bapu को रेप मामले में फिर उम्रकेद
1 min read

Asaram Bapu को रेप मामले में फिर उम्रकेद

 

Asaram Bapu: दुष्कर्म के एक मामले में आसाराम बापू पहले ही उम्रकेद की सजा काट रहे है आ एक ओर मामले में गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहलो कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलों में आरोपी आसाराम बापू को उम्रकैद देने की मांग की थी। साथ ही कहा कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाए। बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

यह भी पढ़े: LIC से जुड़े कुछ रोचक तथ्य,जानेंगे तो करेगे हैरान

2013 में आसाराम को ठहराया था दोषी
Asaram Bapu: गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने साल 2013 में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में आसाराम बापू को दोषी ठहराया। आसाराम बापू ने साल 2001 से 2006 के बीच महिला शिष्या के अहमदाबाद के मोटेरा स्थित आश्रम में रहने के दौरान कई बार दुष्कर्म किया था।

ये की थी अभियोजक ने मांग
अभियोजक कोदेकर ने बताया कि आसाराम बापू ने जो अपराध किया है, उसमें उम्रकैद या फिर 10 साल की सजा का प्रावधान है, लेकिन हमने मांग की थी कि आसाराम ऐसे ही एक अन्य मामले में जेल में सजा काट रहा है और आदतन अपराधी है। ऐसे में अभियोजक ने आसाराम को सख्त सजा देने और भारी जुर्माना भी लगाने की मांग की थी। इसकी दलील पर कोर्ट ने गोर करके सभवतः ये सजा सुनाई है।

यहां से शेयर करें