Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। एनकाउंटर करने वाली टीम में कुल 12 पुलिस वाले शामिल थे। जिसमें दो डीएसपी और दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 5 हेड कांस्टेबल 2 कमांडो शामिल थे।
यह भी पढ़े : बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही रो पड़ा माफिया अतीक
उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने आज झांसी में उस वक्त मार गिराया जब दोनो भागने की फिराक में थे। दोनों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित था। इस दौरान दोनों के कब्जे से विदेशी आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि 24 फरवरी को उमेश पाल और 2 सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चैधरी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।ा गुड्डू मुस्लिम में बम मारे थे। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद ही सामने आया कि इस हत्याकांड को अतीक के बेटे ने साथियो के साथ अजंाम दिया है।