Pollution in NCR & Noida : चार दिन लगातार हुई बारिश के बाद अब धूप खिल गई लेकिन एक फिर से हवा में जहर घूलने लगा है। पीछले 24 घंटे में हवा क सेहत बिगड़कर औसत श्रेणी में पहुंच गई है। सबसे खराब हवा 188 एक्यूआई के साथ नोएडा की दर्ज की गई है। उधर दिल्ली का एक्यूआई 143 के साथ औसत श्रेणी में रहा है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की सेहत औसत श्रेणी में ही बनी रहेगी। सर्दी आने से पहले हवा का ये हाल होगा तो समझ जाए कि आगे क्या होने वाला है।
प्रदूषण मापने के सफर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2.5 माइक्रोमीटर से बड़े कणों की पीएम 10 में 58 फीसदी हिस्सेदारी रही। पीएम 10 का स्तर 115 व पीएम 2.5 का स्तर 52 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की रफ्तार आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी व वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी।