न्यू नोएडा की जैसे ही अखबारों में खबर छपे तो जमीन के बढ़ जाते है रेट, मगर प्रोजेक्ट वही का वही

New Noida Project:  नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन के रेट काफी तेजी से बढ़े हैं। इससे भी कहीं ज्यादा रेट न्यू नोएडा के नाम पर उन गांवों के बढे है जो इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आते हैं। दादरी से लेकर बुलंदशहर तक पड़ने वाले गांव में लोगों ने खेती की जमीन बेच डाली। इतना ही नहीं 20 लाख से 1 करोड़ रुपये बीघा का जमीन किसानों ने बेच डाली है। दरअसल जैसे ही अखबारों में न्यू नोएडा को लेकर खबरें प्रकाशित होती तो मानो 10 से 20 लाख रुपये तो किसान डिमांड अपनी बढ़ा देते, लेकिन न्यू नोएडा का कॉन्सेप्ट केवल कागजों में ही चल रहा है। धरातल पर अभी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया। कागजों में ही न्यू नोएडा बन गया है और उसे बसाने की तैयारी चल रही है। कब कागजों से निकले जमीन पर उतरेगा कहा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़े : पुलिस को मिले कई अहम क्लू, अब रवि काना के तमाम नजदीकियों पर कसेगा शिकंजा

 

इतना जरूर है धन्ना सेठों ने दूरगामी सोच का परिचय देते हुए न्यू नोएडा के अंतर्गत आने वाले गांवों में कई कई सौ बीघा जमीन खरीद ली है। लेकिन अब परेशान है कि कुछ नहीं हो रहा, सोच रहे हैं कि काश राम जी की शरण में जाकर अयोध्या में ही जमीन खरीद लेते। क्योंकि आयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले भाजपा के कई नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स ने अपने परिवार वालों के नाम से खूब जमीन खरीदी हैं। अब जमीन के रेट आसमान पर है।

यहां से शेयर करें