सूचना मिलते ही प्राधिकरण की सीईओ एलर्ट, शाम होने पहले फिलिंग कर रोड चालू करने की कोशिश, बिल्डर पर जुर्माना

 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित रिहायशी प्रोजेक्ट एक्सप्रेस एस्ट्रा की खुदे हुए बेसमेंट के पास सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह व प्रबंधक राजेश निम की टीम मौके पर पहुंच गई। प्राधिकरण ने इसे कवर्ड कर रिपेयर का काम शुरू करा दिया है। प्राधिकरण ने एक पोकलैन तीन जेसीबी मशीन व पांच डंफर लगाकर मिट्टी फिलिंग शुरू करा दी है। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।

जय हिन्द जनबा ने खबर में लिखा था कि अधिक खुदाई के कारण धंसी है सड़क

 

प्रथम दृष्टया बेसमेंट खुदे होने के कारण बारिश के चलते मिट्टी धंसने की घटना प्रतीत हो रही है। प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि शाम होने से पहले फिलिंग का काम पूरा हो जाएगा। बिल्डर को नोटिस जारी करने के लिए वर्क सर्किल तीन के प्रभारी चेतराम सिंह को निर्देश दे दिए गए हैं। मिट्टी फिलिंग और रोड रिपेयर कराने में खर्च होने वाली रकम के हिसाब से बिल्डर पर पेनल्टी लगाकर वसूल की जाएगी।

यहां से शेयर करें

5 thoughts on “सूचना मिलते ही प्राधिकरण की सीईओ एलर्ट, शाम होने पहले फिलिंग कर रोड चालू करने की कोशिश, बिल्डर पर जुर्माना

  1. Hi! Quick question that’s entirely off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My web site looks weird when browsing from my apple iphone. I’m trying to find a template or plugin that might be able to fix this problem. If you have any recommendations, please share. Appreciate it!

  2. This is a great tip particularly to those new to the blogosphere.

    Short but very accurate information… Thank you for sharing this one.
    A must read article!

Comments are closed.