यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सामने हमेशा चुनौती रहती है। इस भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी किस तरह से चैराहों पर ड्यूटी करते हैं इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए एसीपी ट्रैफिक का चार्ज संभाले ही पीपीएस अफसर हेमंत उपाध्याय सड़क पर उतर आए।
आज उन्होंने अलग अलग जाकर देखा की यातायात सुचारू चलना चाहिए। इसके अलावा जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उनके खिलाफ़ कार्रवाई कराई की गई। रजनीगंधा चौराहे पर उन्होंने दोपहिया वाहन नहीं बल्कि ऑडी और मर्सिडीज से चलने वाले लोगों को रोककर चेकिंग की और बताया सड़क पर चलते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें: Heat stroke जान पर पड़ रहा भारी, नोएडा में दो लोगों की मौत