दिल्ली एनसीआर में दिसंबर शुरू होते ही सताएगी सर्दी, बढेगा कोहरा

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में दिसंबर शुरू होते ही सर्दी सताने वाली है। मौसम विभाग ने घना कोहरा होने की आशंका जताई है। न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है तो वहीं दो-तीन दिन में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। उसके बाद इसमें गिरावट देखी जाएगी। मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में फिलहाल मौसम बिल्कुल सामान्य चल रहा है। आने वाले दो से चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है। सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा तापमान में गिरावट आएगी।

पहाड़ी इलाकों में होगी हल्की बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है। हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है। इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ा है. मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी। इसके तीन-चार दिन बाद हम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहे की अपेक्षा कर सकते हैं।

दक्षिण भारत में होगी हेवी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। ये तमिलनाडु और श्रीलंका के तट की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण 28 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण तटीय अब तमिलनाडु और पुड्डूचेरी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना यह तमिलनाडु और श्रीलंका के तट की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण 28 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण तटीय तमिलनाडु और पुडडूचेरी में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी तट आंध्र प्रदेश में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। हालांकि दिल्ली प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली प्रदूषण को लेकर अभी अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े : उद्योग व्यापार मण्डल गोविंदपुरी के अध्यक्ष बनें जितेंद्र चौधरी

 

यहां से शेयर करें