जब तक बारिश है तो राहत की सांस लीजिए, नहीं तो धूल की सांस लीजिए

झमाझम बारिश ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को गर्मी से राहत दे रही है, लेकिन बारिश के बाद सड़कों पर मिट्टी और धूल आपकी सांस के जरिये आपके शरीर में प्रवेश करने के लिए तैयार है। बारिश के कारण मिट्टी नीचे बैठी है, लेकिन धूप निकलते ही सूखकर उड़ने लगेंगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर महामाया फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर 125 तक एक्सप्रेस वे की सड़क का हाल बेहाल है। यहाँ इस कदर धूल उड़ रही है मानो दिन में ही रात हो गई या फिर घना कोहरा छा गया। इसके अलावा परीचौक से लेकर सूरजपुर तक मुख्य मार्ग पर भी सड़क का हाल बेहाल हो गया है। धूल इस कदर है कि यहाँ इससे लोगों का गुजरना बेहद मुश्किल हो गया यहाँ से गुज़रने वाले वाहन मिट्टी से नहा जाते हैं और वाहन मालिक मिट्टी खा जाते बारिश में सड़क जगह जगह से तोड़ दिया है इससे पता चलता है कि सड़क की गुणवत्ता क्या नहीं होगी क्या वाकई प्राधिकरण के जेल में सही से चेक किया होगा अफसरों ने हस्ताक्षर करने से पहले गुणवत्ता के मापदंड के अनुसार देखा होगा।

 

Read Also: Greater Noida: अफगानिस्तान- न्यूजीलैंड टेस्ट रद्द होने पर दोनों टीमों के कोचों ने जताई निराशा

यहां से शेयर करें