अरविंद केजरीवाल को समन ईडी का नहीं, भाजपा का: आतिशी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन को दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने भाजपा का समन बताया है। आतिशी का कहना है कि ये पूरी तरह गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है। अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा को डर लगता है। ये समन उसी डर का प्रमाण है।
यह भी पढ़े : Delhi News: पुरानी रंजिश में क्लब संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
उन्होंने कहा कि, भाजपा, ‘आआपा’ के गवर्नेंस मॉडल का मुकाबला नहीं कर पा रही है, अपने गवर्नेंस मॉडल के कारण ‘आआपा’ पूरे देश में फैल रही है, इसलिए उसे रोकने के लिए भाजपा षड्यंत्र कर रही है। आम आदमी पार्टी के देशभर में बढ़ते ग्राफ को देखकर भाजपा बौखला गई है। इसलिए हमारे नेताओं को झूठे केसों में गिरफ़्तार कर रही है जबकि पिछले 2 साल में सैकड़ों अफसरों को लगाने के बावजूद ईडी-सीबीआई को इस तथाकथित शराब घोटाले में एक पैसे का भी सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि, भाजपा जान ले, हम ईडी-सीबीआई की धमकियों से डरने वाले नहीं है, चाहे दिल्ली हो या पंजाब हम वहाँ के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।
यह भी पढ़े : Delhi News: दिल्ली के चार इलाकों में गंभीर श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण
आतिशी ने कहा कि, भाजपा की दोनों एजेंसियां सीबीआई और ईडी जो इस तथाकथित शराब घोटाले पर पिछले 2 सालों से जांच कर रही है। इस जाँच पर सीबीआई ने, ईडी ने सैकड़ों अफसरों को लगा दिया। पिछले 2 साल से ज्यादा समय से 500 से ज्यादा अफसर इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच कर रहे है। उन्होंने सैकड़ों जगह छापे मार लिए लेकिन अभी तक ईडी-सीबीआई को एक रुपया तक नहीं मिला है। इसके बावजूद एक के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है, जेल में डाला जा रहा है और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी समन किया जा रहा है।