modinagar news गैलेड बिल्डिंग स्थित मोदी आर्ट गैलरी में चल रही द्वितीय कला प्रदर्शनी के अंतिम दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायिका डॉ मंजू शिवाच एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कलाकार एवं कवि आनंद नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मोदी आईफा आर्ट गैलरी में जिन कलाकारों ने अपनी स्व- निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित किया था। उन सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा भागीदारी प्रमाण पत्र, गैलरी कैटलॉग, एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आईफा संस्थान के मैनेजर डॉ. संघर्ष शर्मा ने बताया इस प्रदर्शनी में 55 कलाकारों ने स्व-र्निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप बॉस, आर.सी शर्मा उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारी भौतेंद्र कुमार, अमित कुमार बंसल, डॉ. रूचि विद्यार्थी , प्रीति शर्मा, प्रशांत झा, शीतल रानी, नीशु मलिक, दीपांशु, रीता घोष, अंजलि रानी, स्वीटी, आभा मौजूद रही।
modinagar news

