जेपी के करीब 17 हजार बायर्स को जल्द मिलेगी राहत, सुरक्षा ग्रुप से मांगा जवाब

Noida JP Group Flat News Update: एक समय पर जेपी ग्रुप ने हजारों लोगों को फ्लैट बनाकर देने का वादा कर दिया और उसे धनराशि जमा करा ली। मगर आज तक लोग इंतजार देख रहे हैं कि उनके सपनों का घर उन्हें कब मिलेंगे। बता दें कि जेपी विशटाउन में करीब 17 हजार फ्लैट बायर्स का इंतजार में है उनका सपना कब साकार होगा। इन खरीदारों को कब तक फ्लैट पर कब्जा दिया जाएगा तथा उसके निर्माण की क्या गुणवत्ता होगी? इन सवालों के जवाब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड, जेआईएल की जगह एनसीएलटी के आदेश पर प्रोजेक्टों को पूरा कर रही सुरक्षा रियलिटी ग्रंुप से मांगे हैं। यह कार्रवाई होम बायर्स के ग्रुप की तरफ से की गई शिकायत के बाद की गई है।

क्या कहते है यमुना प्राधिकरण के अफसर
यमुना प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि आर्थिक संकट खड़ा होने के बाद सुरक्षा रियलिटी के प्रस्ताव को एनसीएलटी ने 2023 में मंजूरी दी थी। एनसीएलटी की अपीलीय ट्रिब्यूनएल एनसीएलएटी ने इस आदेश को सही माना। इसके बाद नई कंपनी ने प्रोजेक्टों को पूरा करने पर काम 2024 में शुरू किया। हालांकि, फ्लैट बायर्स के समूह जेआईएल रीयल एस्टेट अलाॅटीज वेलफेयर सोसाइटी की शिकायत है कि कंपनी बहुत धीमे काम कर रही है। ऐसे में जिन प्रोजेक्टों को 2026 में पूरा किया जाना है। वह संभव नहीं दिखता। कंपनी ने जिम्मेदारों का दावा था कि प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे 2026 से 2028 के बीच प्रोजेक्टों का पूर्णता प्रमाण पत्र और उपभोगिता प्रमाण पत्र लिया जाना है। प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि प्राधिकरण जेपी विशटाउन के आवंटियों के हितों को सुरक्षित रखेगा। इसके लिए सुरक्षा रियलिटी से भी बात की जाएगी।

 

Read Also: कुत्तों से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर, अब सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे स्ट्रीट डॉग

यहां से शेयर करें