सेना का दावा: पाकिस्तान ने आतंकवादियों से लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाया, लोग बोले पाक पर भरोसा नहीं, सेना का दावा सीमाओं पर शांति

Army claims there is peace on the borders: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद अभी भी ऑपरेशन सिंदूर एक्टिव है। 7 मई को शुरू किए गए इस आॅपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल हैं। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुए। मैं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं, जिसके चलते पाकिस्तान की सभी नापाक हरकतों का विनाश किया गया।

पाकिस्तान पर हम भरोसा नहीं कर सकते
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद अब सीमा पर हालात सामान्य हो गए हैं। भारतीय सेना ने भी आज बताया कि अब तनाव की स्थिति नहीं है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान पर हम भरोसा नहीं कर सकते हैं लेकिन कल रात शांति थी। शांति कब तक रहेगी कोई पता नहीं है।

भय बिनु होइ न प्रीति बोले एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल एके भारती ने याचना नहीं अब रण होगा’ की पंक्ति का उदाहरण देते हुए उन्होंने रामचरित मानस की एक चैपाई पढ़ी। उन्होंने कहा, ‘विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।।’
हमने अपने मिशन को अचीव किया
वाइस एडमिरल ए.एन प्रमोद ने कहा कि अरब सागर में हमने लगातार नजर बनाए रखी और किसी भी संदिग्ध ऑब्जेक्ट को कई 100 किमी तक पास नहीं आने दिया। हमने अपने मिशन को अचीव किया है।
पहलगाम तक आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था
लेफ्टिनेट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्ट में समझने की आवश्यकता है। अब सिविलियन और पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। पहलगाम तक इस पाप का घड़ा भर चुका था। हमने इस पूरे ऑपरेशन को बिना एलओसी पार किए किया था इसलिए हमें पूरा अंदाजा था कि दुश्मन क्या करेगा इसलिए हमारी एयर डिफेंस की पूरी तैयारी थी।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा पुलिस की बढ़ती सफलताः अपराध नियंत्रण और सामुदायिक सुरक्षा पर जोर

यहां से शेयर करें