हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में अर्हम ध्यान योग शिविर

Ghaziabad news  गोविंदपुरम स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में अर्हम ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और स्वस्थ रहने के लिए अर्हम ध्यान योग के टिप्स लिए। अर्हम ध्यान योग शिक्षक नेहा जैन, अर्चना जैन व अनंत जैन ने छात्राओं को पंच मुद्रा, अर्हम क्लैप, प्राणायाम, अर्हम नाद व आसन के साथ ध्यान का भी अभ्यास कराया और उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी।
अर्हम ध्यान योग के शिक्षक एवं हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स के प्रबंधक प्रद्युम्न जैन ने कहा कि अर्हम क्लैप, पंच मुद्रा व अर्हम नाद आज के व्यस्ततम जीवन में शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास के साथ ही अध्यात्मिक विकास के लिए भी एक वरदान है। इस वरदान का लाभ प्रत्येक प्राणी को लेना चाहिए। अर्हम क्लैप, पंच मुद्रा व अर्हम नाद के द्वारा हम खुद को रोग मुक्त व पूरी तरह से स्वस्थ रख सकते हैं। अर्हम ध्यान योग शिविर में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन कुलदीप कुमार ने सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मधु वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यहां से शेयर करें