AR Rahman’s U-turn: बॉलीवुड में ‘सांप्रदायिक पूर्वाग्रह’ वाले बयान पर विवाद, क्लैरिफिकेशन के बाद भी सोशल मीडिया पर विभाजित प्रतिक्रियाएं

AR Rahman’s U-turn: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के BBC इंटरव्यू में बॉलीवुड में काम कम मिलने की वजह ‘सांप्रदायिक पूर्वाग्रह’ बताने वाले बयान पर बवाल मच गया। रहमान ने रविवार (18 जनवरी 2026) को इंस्टाग्राम वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया कि उनकी बातों को गलत समझा गया और कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। फिर भी, सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाएं विभाजित हैं—कुछ ने समर्थन किया तो कई ने तीखी आलोचना।

क्या कहा था रहमान ने इंटरव्यू में?
BBC Asian Network के पत्रकार हारून रशीद से बातचीत में रहमान ने कहा कि बॉलीवुड में कुछ ‘गैंग’ काम नहीं देता। इंटरव्यूअर ने सुझाव दिया कि शायद धार्मिक वजह से, तो रहमान ने सहमति जताते हुए कहा कि काम की कमी से ऐसा लगता है। इससे विवाद शुरू हो गया। कई लोगों ने इसे ‘विक्टिम कार्ड’ खेलना बताया।

रहमान का स्पष्टीकरण
सोमवार (19 जनवरी 2026) को रहमान ने वीडियो में कहा, “मेरी बातों को गलत समझा गया। मैंने कभी किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं किया। भारत मेरी प्रेरणा, शिक्षक और घर है।” उन्होंने इंडस्ट्री में मिले प्यार और अवसरों के लिए आभार भी जताया।

बेटियों का समर्थन
रहमान की बेटियां खतीजा और राहिमा ने सोशल मीडिया पर पिता का बचाव किया। उन्होंने लिखा, “असहमत होना ठीक है, लेकिन कैरेक्टर असैसिनेशन (व्यक्तित्व हनन) गलत है।” उनकी पोस्ट वायरल हो गई है

इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
• आलोचना: जावेद अख्तर, शान, कंगना रनौत समेत कई ने रहमान की बात को गलत बताया। कुछ ने कहा कि रहमान अनुग्रहहीन हैं और अपनी करियर की गिरावट को धार्मिक वजह से जोड़ रहे।
• समर्थन: वरुण ग्रोवर, कुछ लेफ्ट-लिबरल यूजर्स और मुस्लिम एक्टिविस्ट्स ने रहमान का साथ दिया। कहा गया कि इंडस्ट्री में पूर्वाग्रह की बात उठाना जरूरी है।
• X (ट्विटर) पर ट्रेंड: #ARRahman ट्रेंड कर रहा। कुछ यूजर्स ने रहमान को ‘एंटी-नेशनल’ कहा, तो कुछ ने उनकी उपलब्धियों (रोजा से लेकर ऑस्कर तक) की याद दिलाई। कई ने इंटरव्यूअर पर ‘बाइट’ करने का आरोप लगाया।

यह विवाद बॉलीवुड में धार्मिक पूर्वाग्रह की पुरानी बहस को फिर छेड़ गया। रहमान की फिल्म ‘छावा’ पर टिप्पणी भी चर्चा में है। फिलहाल, मामला शांत होने के संकेत नहीं, प्रतिक्रियाएं जारी हैं।

यह भी पढ़ें: Sambhal Encroachment: कब्रिस्तान व सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर मस्जिद निर्माण, 7 लोगों पर FIR दर्ज

यहां से शेयर करें