modinagar news प्रधानमंत्री को अपनी कविता से प्रभावित करने वाली गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल की अनुष्का शर्मा का शुक्रवार को स्कूल सभागार में जोरदार स्वागत किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि छाया स्कूल परिवार से अनुष्का का पुराना नाता है और प्रबंधन व शिक्षकों का प्यार दुलार आशीर्वाद होनहार बिटिया पर सदैव रहा है।
कहा कि अनुष्का के पिता डा. संघर्ष शर्मा इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनका छाया पब्लिक स्कूल से अटूट नाता है। वह मेरे प्रिय व सर्वश्रेष्ठ छात्रों में से एक हैं।
कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विलक्षण प्रतिभा की अमिट छाप हर मानस पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर रहे हैं।
अवसर पर कथावाचक अरविंद ओझा प्रेमाचार्य वरिष्ठ पत्रकार, विद्यालय प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी व छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।
modinagar news