अनु धनखड़ को 7 दिनों की न्यायिक हिरासत

बर्गर किंग आउटलेट में हुई हत्या का मामला
New Delhi News   दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने राजौरी गार्डेन में 18 जून को बर्गर किंग आउटलेट में हुई हत्या के मामले की आरोपित अनु धनखड़ को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अनु धनखड़ गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की सहयोगी है।
अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर यूपी के लखीमपुर से गिरफ्तार किया था। अनु पर सोशल मीडिया के जरिए अमन जून नाम के युवक को मिलने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या करवाने का आरोप है। अनु धनखड़ हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और पहले ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है। बर्गर किंग हत्या मामले के बाद पुलिस ने उसके रोहतक के घर और दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित पेईंग गेस्ट में छापेमारी की।
पुलिस के मुताबिक अनु ने मुखर्जी नगर में आवास पाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। 24 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोपनीय सूचना के आधार पर अनु को लखीमपुर खीरी में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में अनु ने बताया कि वह कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोलिया के संपर्क में थी, जिन्होंने उसे एक बेहतर जिंदगी का सपना दिखा कर अमन को अपने जाल में फंसाने का काम सौंपा था।

New Delhi News

दिल्ली पुलिस के मुताबिक विजेंदर उर्फ गोगी कथित तौर पर हत्या करने के लिए दो शूटरों को अपने वाहन पर लेकर राजौरी गार्डेन में बर्गर किंग के आउटलेट पर आया था। पुलिस के मुताबिक 18 जून को बर्गर किंग के अंदर एक महिला के साथ बैठे हरियाणा निवासी अमन जून की दो बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। युवक को 38 गोलियां लगी थीं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक अमन जून की हत्या जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच गैंगवार का नतीजा थी। अनु और विजेंदर को गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी माना जाता है। विजेंदर हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है।
हत्या के बाद 20 जून को सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का वीडियो लीक हुआ था। इस वीडियो में आरोपित अमन को गोली मारते दिख रहे हैं। वीडियो में इस घटना के बाद अनु को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया। वीडियो लीक होने के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मी सुभाष नगर थाने पर तैनात थे।

New Delhi News

 

यहां से शेयर करें