लखनऊ। एलडीए ने पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत खाली फ्लैटों की स्कीम को 6 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। अभी यह योजना 22 अक्तूबर तक ही थी। इस स्कीम में फ्लैटों के आवंटन पर एलडीए एक से दो लाख रुपये तक की विशेष छूट भी दे रहा है। इस समय करीब 1100 फ्लैट उपलब्ध हैं।
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार कहा
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि पहले आओ पहले पाओ योजना में पिछले 1 महीने में दिवाली तक 589 फ्लैट बुक हुए हैं। लोगों के रूझान को देखते हुए विशेष छूट की अवधि को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना में 20 लाख से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों पर एक से दो लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये और 75 लाख से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा 45 से 90 दिनों के अंदर फ्लैट की पूर्ण धनराशि जमा करने पर तीन से छह प्रतिशत की छूट अलग से मिलेगी।
वीसी ने आगे बताया कि विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफीट क्षेत्रफल के वन बीएचके, टू बीएचके व तीन बीएचके के करीब 1100 फ्लैट उपलब्ध हैं। सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना (सुलभ आवास एवं ईडब्ल्यूएस को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है। यह फ्लैट तैयार हैं जहां पर आवंटी खरीदने के बाद तुरंत रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नोएडा की थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चाकू के साथ पकड़ा गैंगस्टर

