Ghaziabad news : गांव ढाबरसी में दो सप्ताह पहले जेबा नाम की महिला को ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर जला दिया। उसकी शुक्रवार रात दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौत हो गई। मामले में जेबा के पिता ने उसके पति समेत ससुरालियों के आठ लोगों के खिलाफ मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जेबा के पिता शफी का आरोप है कि पति वाहिद, देवर, देवरानी रेशमा, सास, नन्द दिलजहां,अखतरी, हारून और अमतूल ने जान से मारने की नियत को जलाने को जलाया है। अभी दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते थे और मारपीट करते थे।
उन्होंने इसी बात पर जला दिया। जेबा को आठ साल की एक बेटी 8 ननिहाल में ही रह रही है। जेबा का मंडौली स्थित कब्रिस्तान में दफीना किया गया।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगी हैं।