नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष और ऑफिस इंचार्ज के खिलाफ़ जालसाजी का एक और मुकदमा, पत्रकार ने जताई अपनी हत्या की आशंका

Noida Media Club: मीडिया क्लब में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। स्क्रैप माफिया रवि काना से संबंध होने के आरोप में मीडिया क्लब के अध्यक्ष रहे पंकज पाराशर व उनके दो साथी जेल चले गए। इसके बाद पुलिस ने सबूत एकत्र कर उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की। अब एक बार फिर से थाना सेक्टर 20 में पत्रकार जेपी सिंह की शिकायत पर पंकज पाराशर और ऑफिस इंचार्ज रिंकू यादव के खिलाफ़ जालसाजी और क्लब के पैसे की हेरफेर का मामला दर्ज किया गया है। जेपी सिंह ने जय हिन्द जनाब को बताया कि मैंने पुलिस को शिकायत दी थी कि मीडिया क्लब में कुछ लोगों ने जालसाजी की है। इस शिकायत पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने अब एर्फआइआर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब मीडिया क्लब में कई बार एजीएम हुई और पंकज पाराशर व रिंकू यादव और कई अन्य ने मिलकर काफी पत्रकारों के फर्जी साइन कर खुद को दो तिहाई बहुमत दिखाते हुए मीडिया क्लब पर काबिज रखा। इतना ही नहीं पंकज पाराशर और रिंकू यादव ने मीडिया क्लब में एकत्रित धन का भी दुरुपयोग किया। उसको अपने निजी हितों में इस्तेमाल किया। जेपी सिंह का कहना है कि इस खुलासे के बाद हो सकता है कि ये सब लोग मिलकर मेरी हत्या भी करा दे। पुलिस से जेपी सिंह ने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

यह भी पढ़े : रिटायर्ड मैनेजर परिवार समेत डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दस लाख ठगे, जानिए पुलिस ने अब पुलिस का एक्शन

यहां से शेयर करें