modinagar news डीजीआर पब्लिक स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन हो गया।
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण त्यागी (लोकप्रिय शिक्षाविद एवं निदेशक-प्रधानाचार्य, छाया पब्लिक स्कूल, मोदीनगर) और मुख्य वक्ता डॉ. सतीश गुलिया (जनता डिग्री कॉलेज, पतला) ने संयुक्त रूप से समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रबंधक गुलबीर सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. सोनल चौधरी ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण त्यागी ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल और ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।
खेल महोत्सव में जेवलीन थ्रो में गगन, 400 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में अविश और 400 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में अविका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या डॉ. सोनल चौधरी ने कहा कि खेल महोत्सव बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देता है।
इस मौके पर एन.सी.सी. आॅफिसर गुड्डू गुप्ता, खेल अध्यापक अतुल चौधरी, तथा शिक्षक रचना शर्मा, सचिन चौधरी, तरुण आर्य, मनीष कुमार, पूनम, नीरज, आकांक्षा, श्वेता शर्मा, प्रियंका आदि का विशेष योगदान रहा।