hapur news सिंभावली स्थित आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य ग्रीष्मा कपूर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्यौपाल सिंह (कोतवाल थाना सिंभावली) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेंद्र सिंह औलख, हरेंद्र सिंह पवार, तथा संदीप कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं रिबन काटकर महोतसव का शुभारंभ किया। महोत्सव के प्रथम दिन वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों के साथ अन्य इंडोर खेलों का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों को खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया। महोत्सव 11 से 13 नवंबर तक चलेगा, महोतसव में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राएं विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं निदेशक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही।