Modinagar news डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में वीरवार को वार्षिकोत्सव एवं सम्मान वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने सत्र 2023-24 के विभिन्न शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं के आधार पर कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन – तीन छात्रों को मोमेंटो एवं विशेष योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक वर्ग में प्रथम पाँच स्थान पर रहने वाले सभी छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा भविष्य में और अधिक परिश्रम कर बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता पिता विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। जिन छात्रों को किन्ही कारणों अच्छे अंक मिले। उन्हें अगली बार और अधिक मेहनत कर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के परीक्षा सह प्रभारी वाईसी शर्मा एवं संजीव चौधरी ने बताया कि मूल्यांकन के साथ साथ परीक्षा परिणाम तैयार करते समय छात्र हित में काफी उदारता बरतते हुए परीक्षाफल तैयार किया गया है ,परीक्षा परिणाम लगभग शत प्रतिशत रहा है।
Modinagar news
कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करते हुए छात्रों को कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति से सभी परीक्षाओं में आत्मविश्वास एवं निरंतरता के साथ बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जागरूक किया। कक्षा छह में 90.06 प्रतिशत अंकों के साथ जिशानअली प्रथम, 89.75 प्रतिशत अंकों के साथ अंश द्वितीय तथा 87.93 अंकों के साथ चिराग तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 7वीं मे 95 प्रतिशत अंकों के साथ जतिन कुमार प्रथम, 92.13 अंकों के साथ रितिक कुमार द्वितीय तथा 88.81 अंकों के साथ आयुष तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8वीं में रत्नेश्वर चौहान 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम,अखिलेश कुमार कंसल 96.2 अंकों के साथ दित्तीय तथा बादल 94.9 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक टी पी सिंह, दिनेश कुमार, वाई सी शर्मा, शरद कुमार बाजपेई ,ए के जैन, प्रयास शर्मा, बलराम सिंह ,अदिता त्यागी, वर्षा चौधरी, डा भावना सिंह,नीता शर्मा,राजीव कुमार सुधीर शर्मा, नरेंद्र कुमार, मधुकांत, सिवानी बगोरिया, रेखा रानी ,रूमा चौधरी, राजीव कुमार, राजीव सिंह , तेजवीर सिंह, मधुकांत, अनीता अग्रवाल, सेलसुता, ममता गिरी, सतीश कुमार मौजूद रहे।
Modinagar news