shikohabad news : माधवगंज स्थित न्यू सिटी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज्ञानदीप स्कूल की डायरेक्टर / प्रिंसिपल डॉ. रजनी यादव व फिरोजाबाद की समाजसेविका उज्जवला गुप्ता रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक दरमन सिंह यादव ने की । इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरांत मेरे घर राम आए हैं .. सॉन्ग पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत सामूहिक नृत्य , नाटक तथा रीमिक्स सॉन्ग पर डांस की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई ।
shikohabad news
कार्यक्रम में मुझे माफ करना …., एक राधा एक मीरा…, मोरनी बनके नाचू… , ओ देश मेरे देश…., चना जोर गरम…. आदि गानों पर सामूहिक तथा एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं छात्रा राधिका आदि द्वारा रंगीलो मारो ढोलना…, आयुष एवं उनके ग्रुप द्वारा मां तुझे सलाम…, द्रोपती पर नाटक की प्रस्तुतियां दी गई । इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि जिस तरह से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , उससे लगता है कि स्कूल में काफी अच्छी गतिविधियां हो रही है तथा बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर दरमन सिंह यादव, स्काउट शिक्षक कोमल सिंह यादव, ध्यानपाल सिंह, सुनील कुमार , सचिन कुमार , विपिन कुमार, सुनील यादव, अजीत कुमार, प्रांसी, कीर्ति, सोनी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ध्यान पाल सिंह ने किया।